Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अहमदाबाद के रहने वाले व्यापारी पर आरोप लगाया है कि उसने खुद को हिंदू बताकर उससे शादी की। फिर युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के थाना अहिरौली बाजार की रहने वाली रवीना को बसंत नाम के लड़के ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे उसने एक्सेप्ट कर ली। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद बसंत उसे लेकर अहमदाबाद अपने घर गया।
पति के परिवार ने इस्लाम धर्म अपनाने की रखी शर्त-
युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के दो दिन बाद ही बसंत की पहली पत्नी घर पर पहुंची। और उसे पीटने लगी। इसी बीच उसे पता चला कि फेसबुक पर बसंत नाम से आईडी चलाने वाला वसीम है। यह जानने के बाद युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। इतना ही नहीं उसे पता चला कि उसके तीन बच्चे भी हैं। साथ ही वसीम के परिजनों ने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखते हुए उसे स्वीकार करने की बात कही।
कोर्ट मैरिज के दौरान बदल दिया था नाम-
पीड़िता ने बताया, मंदिर में शादी करने के बाद उसने कोर्ट मैरिज की थी। इससे पहले वसीम ने उससे एक सादे पेपर पर साइन करा लिए। शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ़ थी, इसलिए उसने किसी को बताना भी उचित नहीं समझा। कोर्ट मैरिज के दौरान युवती की बड़ी बहन और उसके जीजा मौजूद थे। इसी दौरान लड़के ने उसका नाम रवीना से रबीना बानो कर दिया था।
धर्म परिवर्तन करने का बनाते थे दबाव-
पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन धीरे-धीरे वसीम और उसके परिवार के लोगों का नजरिया बदलने लगा। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वो धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे लेकिन वह तैयार नहीं हुई।
लव जिहाद के मामले में सजा काट चुका है वसीम-
युवती ने कहा कि पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लव जिहाद के मामले में जेल भेज दिया था। 9 महीने बाद जब वो जेल से छूटा तो समझौता करने के लिए गुमराह किया। उसने मेरे नाम से एक फ्लैट खरीदकर साथ रहने का वादा किया। मगर, उसने फ्लैट अपने नाम से और बिजली का कनेक्शन मेरे नाम लिया। वर्तमान में मैं उसी मकान में रह रही हूं।
वसीम और उसके साथियों ने घर का सामान लूटा-
युवती का यह भी आरोप कि कुछ दिनों पहले वसीम और उसके साथियों ने पीड़िता की गैरमौजूदगी में घर सारा सामान लूट लिया। और फरार हो गए। इसकी सूचना युवती ने थाने दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पुलिस का क्या कहना है-
इस मामले में एसएचओ गुलरिया ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।