Jhansi Crime News- झांसी में मंगलवार देर रात पिता और बेटे के बीच बहु को ससुराल
वापस लाने को लेकर विवाद हो गया। बहु को लाने से मना करने पर बेटे ने पिता के ऊपर
लाठियों से वार कर दिया। जिससे पिता बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अचेत
अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु
कर दी।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश: रमजान में हिंदू ने खोल रखा था होटल, भड़के कट्टरपंथियों ने किया जानलेवा हमला, हथियार दिखा कर लूटी नकदी
उत्तर प्रदेश के
झांसी जिले में पुत्र ने अपने पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस से
मिली जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय बालकिशन रात्रि में अपने घर पर
था, तभी उसके छोटे बेटे मलथु उर्फ हरदयाल ने अपने पिता से अपनी पत्नी को मायके से
लाने की बात कही। इस पर पिता ने बहु को लाने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर
दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई। पिता-पुत्र में विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में
आकर बेटे ने अपने ही पिता के ऊपर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसका
पिता लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में बड़े बेटे जानकी प्रसाद और
परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- मेरठ- फांसी के फंदे से लटकता मिला कक्षा 11 की छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
मृतक बालकिशन के बड़े बेटे जानकी प्रसाद ने बताया कि
वह मौके पर पहुंचा और पिता को लहूलुहान अवस्था में देख तत्काल वह सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर
पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।