Lucknow News- लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद देश भर में आचार
संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते
हुए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को
हटा दिया गया था। 24 घंटे बाद ही उनकी जगह पर चुनाव आयोग ने सीनियर आईएएस अधिकारी
दीपक कुमार को एडिशनल मुख्य सचिव गृह नियुक्त किया है। बता दें कि संजय प्रसाद प्रमुख
सचिव मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी ही
देखेंगे।
यह भी पढ़ें- क्यों विशेष है ब्रज और काशी की होली, पौराणिक मान्यताएं जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट!
बता दें कि चुनाव
आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। जिसके बाद से देश भर
में आचार संहिता लागू हो गई थी। आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी
कार्रवाई करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश
समेत 6 राज्यों के प्रमुख
सचिव गृह को हटाने के निर्देश जारी किए थे। जिसमें यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय
प्रसाद को उनके पद से हटाने के आदेश भी शामिल थे।
आइए जानते हैं सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार के बारे
में…
उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार 1990 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान समय में वित्त व बेसिक शिक्षा विभाग
सहित कई विभागों के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी उनके पास थी। कुछ समय पहले
प्रमुख सचिव पद पर रहते हुए उनको प्रमोशन देकर अपर मुख्य सचिव बनाया गया था।
निर्वाचन आयोग को चीफ सेक्रेटरी की तरफ से भेजा गया था पत्र
वहीं संजय प्रसाद को प्रमुख
सचिव गृह पद से हटाए जाने के निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य
सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इसका विरोध किया था। निर्वाचन आयोग को चीफ सेक्रेटरी की
तरफ से पत्र भेजा गया था कि चुनाव की अधिसूचना
जारी होने से पहले ही संजय प्रसाद को अन्य विभागों के साथ प्रमुख सचिव गृह की
जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में उन्हें हटाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। निर्वाचन
आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार की इन दलीलों का विरोध किया और उन्हें पद से हटा दिया।