Mahoba News- देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है।
आयोग ने इस बार मतदाताओं और उम्मीदवारों से लेकर चुनाव आचार संहिता में जन
भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए कई एप बनाए हैं।
जिसमें मतदाता घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम और मतदान केंद्र से लेकर
प्रत्याशियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों को चुनाव आयोग से
मंजूरी पाने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- बदायूं की घटना पर राजनीति न करे सपा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
आचार संहिता
उल्लघंन पर नजर रखना चुनाव आयोग को किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इस एप के माध्यम
से लोग चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और गैर कानूनी गतिविधियों के बारे में आयोग
को सीधे शिकायत दे सकते हैं। इस पर उल्लंघन संबंधित वीडियो और फोटो भी अपलोड किए
जा सकते हैं। जो कि बिना किसी रुकावट के आयोग तक पहुंच सकता है।
वोटर हेल्पलाइन पर ले सकते हैं मतदाता सूची की
जानकारी
इस मोबाइल एप पर मतदाता के लिए उपलब्ध सभी सेवाएं
मिलती हैं। मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की जानकारी ऐप के
माध्यम से प्राप्त होगी। जिसमें नाम मतदाता सूची में है या नहीं या किसी कारण नाम
कट गया है, तो इस ऐप से मतदाता सूची में फॉर्म 6 के जरिए नाम
जोड़ने के लिए आवेदन भी किया जा सकता है।
चुनाव प्रबंधन के लिए यह एप
इनकोर एप पर चुनाव प्रबंधन की कोर टीम से जुड़े लोग
होंगे। वहीं ईएसएमएस (चुनाव जब्ती प्रबंधन एप) के जरिए चुनाव के दौरान आचार संहिता
उल्लंघन से संबंधित कार्रवाई की जानकारी अपडेट की जाएगी। यह तीसरा ऑब्जर्वर एप है, जिसमें पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।
नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) में मिलेगी उम्मीदवारों
की जानकारी
इस एप्प के माध्यम से कई तरह की जानकारियां प्राप्त
की जा सकती हैं। जैसे चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के नाम, उनका संसदीय क्षेत्र, उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले, उनकी आय एवं संपत्ति की जानकारी आदि।
दिव्यांगों के लिए सक्षम ईसीआई एप
दिव्यांग मतदाताओं के लिए सहायता प्रदान करने के
उद्देश्य से सक्षम ईसीआई ऐप पर दिव्यांग मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते
हैं और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर उनको व्हील चेयर चाहिए,
तो इस एप के माध्यम से अपनी बुकिंग कर सकते हैं।
वोटर टर्नआउट वोटों की गिनती के लिए
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से वोटों की गिनती और
चुनाव नतीजे की जानकारी के लिए वाटर टर्न आउट बनाया है। जिसमें देश की सभी लोकसभा
सीटों की नीति जानकारी आपके घर बैठे मिल सकेगी।
सुविधा कैंडिडेट एप
किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को किसी भी
चुनावी कार्यक्रम की मंजूरी के लिए चुनावी अधिकारियों के यहां भटकने की जरुरत नहीं
पड़ेगी। सुविधा कैंडिडेट एप के माध्यम से सीधे यहां आवेदन कर सकेंगे।