Kanpur News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत गुरुवार को रेल बाजार थाने की पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से लगभग 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में एक महिला भी शामिल है। औरैया जनपद के साहेर थाना क्षेत्र के हुड़रीपुर गांव निवासी संगीता यादव उर्फ सुंदरी, हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव निवासी रामबाबू यादव और दिवाकर यादव है।
यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election: मैनपुरी सीट पर भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, त्रिकोणीय मुकाबले में सपा की राह आसान नहीं
एसीपी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चलाया जा रहा है।
अभियान में रेल बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विजय दर्शन गुरुवार को संदिग्धों की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच सीओडी पुल के पास से 3 संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस टीम ने तीनों को रोककर तलाशी ली।
उनके कब्जे से 3 अटची बरामद हुई जिनमें अवैध रूप से गांजा ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 18 सौ रूपए नगद बरामद किए हैं। बरामद किया गया गांजा लगभग 50 किलो ग्राम है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election: मैनपुरी सीट पर भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, त्रिकोणीय मुकाबले में सपा की राह आसान नहीं