नई दिल्ली; दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया है। जिसके बाद आज शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनके गुरु अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है। अन्ना ने कहा मुझे बहुत दुख हुआ। उनकी गिरफ्तारी उनके कर्मों की वजह से हुई है।
अन्ना ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हमने साथ में शराब को लेकर आवाज उठाई थी, आज वो शराब नीति बना रहे हैं। “बहुत दुख हुआ”। अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल के CM बनने के बाद, नई शराब नीति बनाई तो मैंने उन्हें 2 बार चिट्ठी लिखी थी। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी।
अन्ना ने आगे कहा, जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पहली बार मेरे पास आए थे। तब मैंने उनसे कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए कार्य करना। लेकिन दोनों लोगों ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया। अन्ना ने कहा कि अब मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूगा, सरकार को जो करना हो करें।
कुमार विश्वास ने कसा तंज
बता दें कि शराब घोटाला मामले में घिरे अरविंद केजरीवाल पर उनके पुराने साथी ही सवाल उठा रहे हैं। अन्ना हजारे के अलावा कुमार विश्वास ने भी उन पर इशारों-इशारों में हमला बोला है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद एक्स पर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई ” कर्म प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करहि सो तस फल चाखा॥
क्या बोलीं शाजिया इल्मी?
वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता वर्तमान में बीजेपी नेता शाजिया इल्मी मे उन पर निशाना साधा। शाजिया ने कहा कि ‘मैं केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि क्या BJP ने आपसे शराब नीति बदलने के लिए कहा था?