जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार की देर रात जोरदार धमाका हुआ। यहां के जिला अस्पताल और गुरुद्वारे के बीच की गली में ये विस्फोट हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Bulandshahr: प्रिंसिपल की घिनौनी हरकत, फोन पर ‘अश्लील फिल्में’ दिखाकर छात्राओं का करता था शोषण, गिरफ्तार
सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान
जानकारी के अनुसार, इस धमाके को आतंकी हमला माना जा रहा है। जिस स्थान पर यह विस्फोट हुआ,, उससे कुछ दूरी पर अस्पताल और गुरुद्वारा है। घटना रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
जांच में जुटी फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम
अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भेज दिया गया है ताकि जांच के बाद हमले में इस्तेमाल किए गए बम का पता लग सके। प्रारंभिक जांच में आतंकियों की तरफ से चाइनीज ग्रेनेड फेंक कर हमला करने की बात सामने आ रही है। बता दें कि पिछले डेढ़ वर्ष में पुंछ जिले में ऐसे लगभग चार धमाके हो चुके हैं। पुंछ जिले के सुरनकोट में दो संदिग्ध विस्फोट हुए थे। इनमें एक मंदिर परिसर और दूसरा विस्फोट एमईएस शिविर में हुआ था।
दीवारों पर छर्रे लगे मिले
राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के पास स्थित गुरुद्वारा महंत साहिब के बाहर मंगलवार देर रात को एक संदिग्ध विस्फोट हुआ। इससे गुरुद्वारे सहित आसपास के घरों की दीवारों पर छर्रे लगे मिले। धमाका इतना जोरदार था, कि इसकी आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी। वहीं, क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में एसओजी, पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने में जुटी है।