Lucknow News- लोकसभा चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ चुनावी रैलियों की शुरुआत प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिए पश्चिमी यूपी
से करने जा रहे हैं। सीएम योगी 5 दिनों में 15
सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। बता दें कि
प्रबुद्ध सम्मेलनों की शुरुआत बुधवार 27
मार्च को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद जनपद से होगी।
यह भी पढ़ें- J&K: पुंछ के जिला अस्पताल और गुरुद्वारे के पास जोरदार धमाका, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी
लोकसभा चुनाव की
तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में प्रबुद्ध
सम्मेलन करने जा रही है। 5 दिनों तक चलने वाले सम्मेलन की शुरुआत 27 मार्च से सीएम
योगी के संबोधन से होगी। 31 मार्च तक प्रस्तावित इन सम्मेलनों के
माध्यम से सीएम योगी यहां लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे और चुनावों से पूर्व ‘फिर एक बार मोदी सरकार‘ के संकल्प की चुनावी जमीन तैयार करेंगे।
जानिए किन-किन जनपदों में होगा सम्मेलन
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी
कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी प्रबुद्ध
सम्मेलनों के जरिए 15 जनपदों को कवर करेंगे। उनके प्रबुद्ध
सम्मेलनों की शुरुआत बुधवार 27 मार्च को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद से होगी। जहां वह लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।
इसके अगले दिन 28 मार्च को योगी का बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में कार्यक्रम निर्धारित है। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, 30 मार्च को बागपत (मोदीनगर), बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर और 31
मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में वह प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे।
बता
दें कि 2023 के निकाय चुनावों से पहले भी प्रबुद्ध सम्मेलन किए थे। पार्टी के
लोगों का मानना है कि उसका भाजपा को भरपूर लाभ मिला था और पार्टी ने सभी नगर
निगमों में क्लीन स्वीप किया था। सीएम योगी एक बार फिर प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम
से लोकसभा चुनावों में क्लीन स्वीप का मिशन लेकर मैदान में उतरने वाले हैं।