Lucknow News- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए
उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 46 प्रत्याशियों ने
नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न
राजनीतिक दलों के 42 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। इसके पहले 22 मार्च को 4 प्रत्याशी पहले ही नामांकन करवा चुके
हैं। बता दें कि जिन सीटों पर नामांकन करवाए जा रहे हैं, उन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- यूपी पश्चिम से चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे सीएम योगी, 5 दिनों में 15 सम्मेलन करेंगे सम्बोधित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में
प्रदेश की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन
राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इसमें सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
में मंगलवार को कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कैराना लोकसभा सीट
पर 7 प्रत्याशी, मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट 11 प्रत्याशी, बिजनौर लोकसभा सीट पर 4 प्रत्याशी, नगीना लोकसभा सीट पर 5
प्रत्याशी, मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए
5 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है।
यह भी पढ़ें- Bulandshahr: प्रिंसिपल की घिनौनी हरकत, फोन पर ‘अश्लील फिल्में’ दिखाकर छात्राओं का करता था शोषण, गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में रामपुर लोकसभा सीट के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके अलावा पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए अब तक कुल 4 प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन कराने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3
बजे के मध्य निर्धारित किया गया है। प्रत्याशियों के नामांकन के
दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की
वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित है। 28
मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की
जाएगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बता
दें कि प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।