उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के ग्रंथी रहे कारसेवा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की आज गुरुवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाबा तरसेम सिंह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी दो अज्ञात हमलावर उनके पास आए और उन्हें गोली मार दी। ये घटना सुबह साढ़े सात बजे के आसपास की बताई जा रही है।
सिखों के तीर्थ स्थल श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक अपना चेहरा ढककर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जांच के लिए SIT को लगाया गया
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हमले की वजह का भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल इस घटना की जांच के लिए एसआईटी को लगा दिया गया है और पुलिस जल्द ही हमलावरों तक पहुंचेगी।
बाबा तरसेम सिंह का इलाके में था बड़ा प्रभाव
बता दें कि कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का इलाके में बड़ा प्रभाव था। बाबा तरसेम सिंह पिछले कई सालों से श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे और उन्होंने गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया था। आरोपियों की तलाश में न सिर्फ पुलिस बल्कि डेरा नानकमत्ता के हथियारबंद अंगरक्षक (निहंग) भी खोज अभियान चलाए हुए हैं।
CM ने व्यक्त किया शोक
बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई वर्षो से रिश्ता रहा है। वो गुरु घर को समर्पित एक तपस्वी सेवक थे। उनकी हत्या की घटना निंदनीय है। सीएम धामी ने घटना की जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं।