New Delhi: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई। इस दौरान पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच फ्री-व्हीलिंग चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज से निपटने के प्रयासों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के साथ नेतृत्व करने की क्षमता के लिए भारतीयों की तारीफ की। जबकि पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के मालिक नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग कर सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
हेल्थ समेत कई मुद्दों पर हुई बातचीत-
PM मोदी के साथ बिल गेट्स की हुई इस खास बातचीत का वीडियो आज सुबह 9 बजे जारी किया गया। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ के माध्यम से इसकी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा आज सुबह 9:00 मेरे और बिल गेट्स के बीच विज्ञान, हेल्थ सेक्टर, क्लाइमेट समेत कई मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा को टेलीकास्ट किया जाएगा।
इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति के बारे में अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। मैंने उन्हें समझाया कि हमने एकाधिकार को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण किया है। यह लोगों द्वारा और लोगों के लिए है।
PM मोदी और बिल गेट्स के बीच स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में भी चर्चा हुई।
बिल गेट्स ने कहा कि भारत सिर्फ टेक्नोलॉजी को ही नहीं अपना रहा है बल्कि यह वास्तव में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना है। उन्होंने फैसला किया है कि वह भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने देंगे। डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे।
पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपने फ्यूचर लक्ष्य के बारे में भी बताया। पीएम मोदी ने बताया कि वह 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहते हैं। साथ ही वह देश के कृषि क्षेत्र को भी आधुनिक बनना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:- बेंगुलुरु: कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने आरोपी मुज़म्मिल शरीफ को किया गिरफ्तार, मुसव्विर और अब्दुल की तलाश जारी