Lucknow News- लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के अन्तर्गत अवैध गतिविधियों में लिप्त
संदिग्धो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश
में की गई अभी तक की कार्रवाई में संदिग्धो से करोड़ो रुपए
की ड्रग्स व अन्य कई तरह के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। साथ ही 1479.20 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि गाजीपुर से 2 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग को पकड़ कर जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव- 20,845 बूथों पर भाजपा तैनात करेगी साइबर योद्धा, भ्रष्टाचारी नेताओं की खोलेंगे पोल
बात अगर उत्तर
प्रदेश की करें तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा नियमों
का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आयोग द्वारा सघन चेकिंग
अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शामिल अधिकारियों द्वारा ड्रग, नकदी, मुफ्त उपहार, शराब, बहुमूल्य धातुएं व अन्य सामग्री जब्त की जा रही
हैं। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को एक जारी बयान
में बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन
एजेंसियों ने एक मार्च से 28 मार्च तक 1479.20 लाख रुपए की नकद धनराशि बरामद की है।
उन्होंने बताया कि
अभी तक कुल 9140.81 लाख रुपए कीमत की
ड्रग, नकदी, मुफ्त उपहार, शराब, बहुमूल्य धातुएं व
अन्य सामग्री जब्त किया है। 28 मार्च को निर्वाचन
टीमों की सक्रियता के कारण जनपद गाजीपुर की गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो करोड़
रुपए अनुमानित कीमत की एक किलोग्राम ड्रग को पकड़ कर जब्त किया गया है। बहराइच में नानपारा
विधानसभा क्षेत्र में 74 लाख रुपए की 7.4
किलोग्राम ड्रग तथा जनपद गाजियाबाद की गाजियाबाद
विधानसभा क्षेत्र में 13.54 लाख रुपए नकद धनराशि
पकड़ी गयी।