Mirzapur News- यूपी की मिर्जापुर पुलिस ने शुक्रवार को जमीन से खजाना निकालने
वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर ठग जमीन की नींव की
खुदाई के दौरान दबे खजाने को निकालने के नाम पर ठगी करते थे। बता दें कि इस मामले में दिलीप कुमार
यादव ने 4.52 लाख रुपए की ठगी
की तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी जगदीश यादव, चंद्रिका प्रसाद और मोहम्मद
उर्फ बुलबुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने आरोपी मुज़म्मिल शरीफ को किया गिरफ्तार, मुसव्विर और अब्दुल की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में लोगों को जमीन में गढ़े खजाने का लालच
देकर उनके साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। ये लोग पहले जमीन की नींव खोदते
थे। उसके बाद उसमें पीली धातु की सील्ट दिखा कर जमीन मालिक के साथ सोने के बदले
रुपए लेकर फरार हो जाते थे। ऐसा ही एक मामला जिले के चील्ह पुलिस थाना क्षेत्र के मठिया गांव
के दिलीप कुमार यादव के साथ हुआ। खजाने के नाम पर तीनों ठगों ने पीड़ित को लालच दिखाकर
उससे 4.52 लाख रुपए की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत
पीड़ीत ने पुलिस से की।
जिसके बाद हरकत
में आई पुलिस ने जगदीश यादव, चंद्रिका प्रसाद और मोहम्मद उर्फ बुलबुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन शातिर ठगों के पास से सात पीली धातु की सिल्ली एवं 25 हजार रुपए नकद बरामद किए
हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च को चील्ह पुलिस थाना
क्षेत्र के मठिया गांव निवासी दिलीप कुमार यादव ने नींव की खुदाई के दौरान जमीन से
खजाना निकालने के एवज में 4.52 लाख रुपए की ठगी की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि
शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे थानाध्यक्ष रीता यादव, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ कमासिन मोड के पास से तीन ठगों
को गिरफ्तार किया। उनके पास से नकदी समेत पीली धातु भी बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार
ठग जगदीश यादव, महमूद उर्फ बुलबुल व चन्द्रिका प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इन्होंने
स्वीकारा कि उनका एक गैंग है, जो धोखाधड़ी एवं ठगी की घटना को अंजाम देता
है। घर की नींव की खुदाई में सोने की सिल्ली (खजाना) प्राप्त होने का लालच देकर धोखे
से पैसे की ठगी करते हैं। अब तक उन लोगों कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।