Lucknow News- मौसम विभागके अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों
में अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जना,
आकाशीय बिजली एवं ओलावृष्टि के साथ
बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पांडेय ने दी। बता दें कि बीते शुक्रवार को यूपी के कई जनपदों में तेज
हवाओं के साथ बे-मौसम भारी बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव- 31 मार्च से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव-प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में
शनिवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि विभाग की
ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई जनपदों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने
वाली तेज हवाओं के साथ अचानक आकाशीय बिजली एवं ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक मो दानिश ने
बताया कि बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा आंधी चलने की भी
उम्मीद है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश होने की
संभावना है।
यह भी पढ़ें- आगर- पत्नी ने दी पति की हत्या की Online सुपारी, Whatsapp Status पर लिखा मारने वाले को 50 हजार का इनाम
मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर
में बारिश होने के साथ ही बदल गरजने व आंधी चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली
जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी हुआ