कोलकाता: चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 2011 विश्व कप जीतने के क्षणों और राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीरों का उपयोग करने से रोक दिया है। इलेक्शन कमिशन ने यह कदम कांग्रेस द्वारा शिकायत करने के बाद उठाया है।
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए सचिन तेंदुलकर और अन्य की तस्वीरों का उपयोग करने के लिए पठान के खिलाफ शिकायत थी और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया था।
पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि चुनाव पैनल ने शिकायत का विस्तृत मूल्यांकन किया और शिकायत को सही पाया। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पठान को बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में लगाई गई ऐसी सभी तस्वीरें और पोस्टर हटाने का निर्देश दिए हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने उनसे चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं करने को भी कहा है।
बता दें कि युसूफ पठान ने बहरामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और तस्वीरों का उपयोग किया था, इन पोस्टरों में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के विजयी क्षणों और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर सहित अन्य क्रिकेट हस्तियों को दर्शाया गया था।
बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी के बहरामपुर से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि पठान ऐसी तस्वीरों का उपयोग करके राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जीत को अपनी जीत के रूप में चित्रित कर रहे हैं।
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए पठान ने कहा कि वह कहीं भी अपना पोस्टर लगाने नहीं गए थे. “मेरे बहुत सारे अनुयायी हैं जो विश्व कप जीतने की मेरी तस्वीरें कहीं भी डाल सकते हैं। उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। मैं अपने पोस्टर लगाने के लिए कहीं नहीं गया हूं। अब लीगल टीम देखेगी कि कहीं कोई उल्लंघन तो नहीं हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरणों में से चौथे चरण में बहरामपुर में 13 मई को मतदान होगा। परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएंगे।