Meerut News: PM मोदी कल 31 मार्च को मेरठ पहुचेंगे। जहां पीएम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। SPG, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। इस रैली में लगभग 3 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
PM मोदी रविवार को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान में अपनी रैली के माध्यम से मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर लोकसभा सीट के मतदाताओं से संपर्क करेंगे।
भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा के अनुसार, इस रैली में लगभग 3 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1800 बसों और 600 कारों से लोगों को लाया जाएगा। 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों और कॉलोनियों में जाकर लोगों से रैली में जुटने का आह्वान किया जा रहा है।
लोकसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी अपना चुनाव प्रचार मेरठ से ही करते हैं। इसकी शुरुआत 2014 में शताब्दीनगर की विजय संकल्प रैली से प्रारंभ हुई थी।
भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था और वे उस समय गुजरात के सीएम थे। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में सिवाया टोल प्लाजा के पास प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। 2024 के लोकसभा चुनावों में भी नरेंद्र मोदी मेरठ से ही अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं।
ड्रोन, गुब्बारे और पतंग उड़ाने पर रोक-
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पीएम मोदी की रैली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। रैली स्थल से 8 किलोमीटर दूर तक सुरक्षा बंदोबस्त को फुलप्रूफ बनाया गया है। इस दौरान ड्रोन, गुब्बारे और पतंग उड़ाने पर प्रतिबंधित लगाया गया है। उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं रैली स्थल के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
यह भी पढे:- लोकसभा चुनाव- 31 मार्च को मेरठ से चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, ऐतिहासिक होगी रैली