Meerut News- उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा
प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी 31 मार्च से मेरठ जिले से प्रचार-प्रसार की शुरुआत
करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की इस रैली को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही
हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के प्रचार-प्रसार में जनसंपर्क अभियान
बीजेपी नेता सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि सभा स्थल पर एक लाख से
ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि रैली में यूपी के
एनडीए के सभी दलों के प्रमुख नेता एक साथ मंच साझा करेंगे। चुनावी बिगुल फूंकने की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को
मेरठ जिसे से उसकी शुरुआत करने वाले हैं। मोदी मेरठ में पहली रैली करके यहां से
बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे। इसी उद्देश्य से बीजेपी के तमाम नेता और
कार्यकर्ता बड़े स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी के साथ जयंत चौधरी भी साझा करेंगे मंच
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से पहले ही कहा जा
चुका है कि इस रैली में पीएम मोदी के साथ रालोद के अध्यक्ष अध्यक्ष जयंत चौधरी भी
मंच साझा करेंगे। रैली में मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत कैराना के कार्यकर्ता भी शामिल
होंगे। वहीं सीएम योगी समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ एनडीए के
अलग-अलग क्षेत्रीय नेता भी आ रहे हैं। इसके अलावा सुभासपा के ओपी राजभर समेत निषाद
पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी शामिल होंगे।
रोड शो कर सकते हैं पीएम मोदी
बीजेपी नेता सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि पिछली
बार पश्चिमी यूपी में हम एक साथ हैं, तो उसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने
कहा कि इस रैली से देश को एक दिशा और दशा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों में जो
भी वैचारिक मतभेद था, वो भाजपा और रालोद के साथ आने से खत्म हो चुका है। पश्चिमी
यूपी की जनता चाहती थी कि रालोद और बीजेपी का गठबंधन हो और उसके परिणाम भी सुखद
रहेंगे। मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने कहा कि बड़े स्तर पर सभी तैयारी कर रहे
हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी रोड़ शो भी कर सकते हैं।