Lucknow News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ ऐसा लिखा जिससे वह सुर्खियों छा गए। फयाज नाम के सिपाही ने माफिया मुख्तार अंसारी को “शेर ए पूर्वांचल बताया” और कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की। सिपाही फयाज द्वारा लगाया गया यह व्हाट्सएप स्टेटस कुछ ही देर में जमकर वायरल हो गया।
लोगों ने इस पर आपत्ति जाताना शुरू कर दिया। फयाज ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसे देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। वहीं कुछ ही देर में मामला पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद फयाज को माफिया मुख्तार का गुण गान और विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल फयाज लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने में तैनात हैं।
बीते दिन फयाज ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मुख्तार अंसारी को लेकर 2 स्टेटस लगाए थे। पहले स्टेटस में लिखा था कि “जिंदा रहेवा वो तो दिलों के आवाम के हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर” तो वहीं अपने दूसरे स्टेटस में सिपाही फयाज ने मुख्तार अंसारी को “शेर ए पूर्वांचल बताया” जिसके बाद दोनों स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
यह पूरा मामला अब पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया।
सिपाही फयाज को मुख्तार को लेकर विवादित स्टेटस लगाना काफी भारी पड़ गया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी फयाज को सस्पेंड करने की सिफारिश चुनाव आयोग से की है।
पुलिस ने क्या बताया-
इस पूरे मामले पर डीसीपी नोर्थ लखनऊ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सामने आया है। जिसमें कॉन्स्टेबल फयाज ने मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाए। जांच में सामने आया है कि कॉन्स्टेबल फयाज ने पुलिस के नियमों का उल्लंधन किया है। सिपाही फयाज को सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद, आरोपी कॉन्स्टेबल फयाज को निलंबित कर दिया जाएगा।