नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल के नेता चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं। 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में चुनावी माहौल गर्म है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी उनका प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के दो शहरों में पीएम मोदी के समर्थकों ने कार रैली निकली। इस रैली में ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ के नारे लगाए गए।
बता दें कि अमेरिका के अटलांटा शहर में बीजेपी के विदेशी समर्थकों ने बीते रविवार को पीएम मोदी के समर्थन में एक कार रैली निकाली। इस रैली में लगभग 150 कारें शामिल हुईं। सभी कारों के ऊपर तिरंगा और भाजपा के झंडे लगे थे। इस दौरान पीएम मोदी के अमेरिकी समर्थक हाथों में ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘मैं हूं मोदी परिवार’ स्लोगन लिखी हुईं तख्तियां पकड़े नजर आए। इस दौरान कुछ मोदी समर्थकों ने बीजेपी के चुनाव चिंह कमल का फूल वाली टीशर्ट्स भी पहनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Meerut: PM मोदी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- देश का हिस्सा दूसरे को सौंपने वाले मां भारती का हित नहीं सोच सकते
मैरीलैंड राज्य में भी मोदी के समर्थन में निकली रैली
अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिख समर्थकों ने कार रैली निकाली। कार रैली निकालते हुए सिख समाज के लोगों ने ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए। साथ ही इस दौरान कारों पर अमेरिका व भाजपा का झंडा लगा हुआ था। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, वह जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उस देश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात जरूर करते हैं। इसी को लेकर पीएम मोदी विदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं।