Bagpat
News- उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट से भाजपा व रालोद गठबंधन के
उम्मीदवार राजकुमार सांगवान ने सोमवार को नामांकन किया। बता दें कि राजकुमार
सांगवान रालोद के पुराने कार्यकर्ता हैं। चौधरी परिवार ने उन पर भरोसा जताते हुए
स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की विरासत वाली सीट से उन्हें मौका दिया है।
यह भी पढ़ें- अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग, मोदी-योगी के लगाए नारे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को
मेरठ से लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। क्रांति की धारा से उठी इस
लहर के बाद कार्यकर्ता जोश में है। सोमवार को बागपत लोकसभा सीट से सत्तारुढ़ गठबंधन
प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने नामांकन कर ताल ठोंक दी है। यह सीट चौधरी परिवार की
विरासत वाली सीट रही है, जिस पर अबकी बार उन्होंने
अपने पुराने लोकप्रिय एवं भरोसेमंद राजकुमार सांगवान को जिम्मेदारी दी है। नामांकन के दौरान राजकुमार सांगवान ने कहा कि बागपत लोकसभा
सीट चौधरी चरण सिंह की विरासत वाली रही है। उन्होंने कहा कि जिस महापुरुष के लिए मैंने चुनाव-प्रचार में पर्चे बांटने
का काम किया। आज उसी विरासत वाली सीट से जयंत चौधरी ने मुझे नामांकन करने का मौका
दिया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। भाजपा और
लोकदल के सभी मेहनत करने वाले कार्यकर्ता हमारे साथ हैं।
बता दें कि बागपत लोकसभा सीट पर 16 लाख से अधिक वोटर हैं। जिसमें करीब 8 लाख पुरुष और 7
लाख से अधिक महिला वोटर हैं।
वहीं बागपत लोकसभा सीट से बसपा ने प्रवीण बंसल को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि
समाजवादी पार्टी से दो व्यक्ति अभी तक अपनी दावेदारी में लगे हुए हैं। मनोज चौधरी
को पार्टी द्वारा कैंडिडेट बनाया गया है,
लेकिन गाजियाबाद के पूर्व
विधायक अमरपाल शर्मा भी समाजवादी पार्टी से सिंबल लेने के लिए लखनऊ में डटे हुए
हैं। जिसको लेकर अभी तक समाजवादी पार्टी में स्थिति साफ नहीं है।