नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज 1 अप्रैल को कोर्ट रूम में ईडी ने दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया। ईडी की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता एसवी राजू ने कहा कि विजय नायर सीएम केजरीवाल के करीबी रहा है। पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ईडी से कहा कि नायर उन्हें नहीं बल्कि सोरभ भारद्वाज और आदिशी को रिपोर्ट करता था। जब एएसजी एसवी राजू कोर्ट में यह बोल रहे थे, उस दौरान अरविंद केजरीवाल चुप रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट में जब सौरभ भारद्वाज का जिक्र हुआ उस दौरान वह वहीं मौजूद थे। ईडी के मुंह से अपना नाम सुनकर भारद्वाज चौंक गए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की ओर देखा और सुनीता ने उनकी ओर देखा।
बता दें कि कोर्ट ने 1 अप्रैल तक के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की हिरासत में भेजा था। यह अवधि आज पूरी हुई। इसी को देखते हुए ईडी ने कोर्ट के समक्ष केजरीवाल को पेश किया। ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 15 दिनों के लिए और रिमांड मांगी। ईडी ने कोर्ट मे कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ईडी ने कोर्ट में आज खुलासा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में कहा है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि विजय नायर ने पूछताछ में कहा था कि उसने दिल्ली सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के आवास पर रह रह कर नई आबकारी नीति बनाई। इस पर केजरीवाल ने गोल-मोल उत्तर देते हुए कहा कि कैंप ऑफिस में कौन कोन रहता है इसकी जानकारी स्पष्ट तौर पर मुझे नहीं रहती।
यह भी पढ़ें: शराब घोटाले के दौरान उपयोग किया गया केजरीवाल का मोबाइल लापता, ED का बड़ा दावा!
ईडी ने कोर्ट में कहा है कि विजय नायर AAP मीडिया कम्युनिकेशन सेल का हेड था। केजरीवाल को नायर के कई व्हाट्सएप चैट दिखाए गए। इससे स्पष्ट है कि वह केजरीवाल का कितना करीबी था। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को विजय नायर द्वारा शराब कारोबारियों के साथ की गई मीटिंग की डिटेल दिखाई। लेकिन, केजरीवाल ने कहा कि इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं है।