Hathrash News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अंगुली उठाने
वाले और उन्हें अपशब्द बोलने वालों पर सीएम योगी ने जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने
कहा कि मोदी की गारंटी को हमने जमीनी धरातल पर उतरते हुए देखा है, इसलिए पूरे देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। मोदी पर अंगुली उठाने
वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं। सीएम योगी ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा
कि ये विकसित भारत के रास्ते में बैरियर हैं। हमें मिलकर इसको हटाना होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित व समृद्ध भारत की परिकल्पना को
साकार करने के लिए, हमें एक साथ कार्य करना होगा। हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यह बातें कहीं।
मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत में बिना भेदभाव हर व्यक्ति, जाति-समुदाय को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिले। बेटियों और व्यापारियों
को समान सुरक्षा की गारंटी हो। जहां अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो। जातिवाद और परिवारवाद नहीं सबका साथ-सबका विकास हो। असल में यही विकसित भारत
की परिकल्पना का आधार है। हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए
उन्होंने ये बातें कहीं।
यह भी पढ़ें- UP: आदर्श आचार संहिता का सख्ती से कराया जा रहा पालन, 308.44 लाख रुपए कीमत की मदिरा, ड्रग और नकदी की गई जब्त
मुख्यमंत्री ने
प्रदेश सरकार के मंत्री व हाथरस से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि ’प्रधान’ के लिए जन-समर्थन से अपील की। उन्होंने कहा कि हाथरस ब्रज मंडल का प्रवेश द्वार
है। उन्होंने कहा कि जब हमने प्रदेश में प्रत्येक जनपद के उत्पाद को प्रोत्साहित
करने के लिए ओडीओपी की नीति बनाई, तो उसके पीछे मुरादाबाद की पीतल की कारीगरी, अलीगढ़ का हार्डवेयर, हाथरस की हींग, फिरोजाबाद का ग्लास आइटम आदि थे।