छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां मुठभेड़ के दौरान 9 नक्सली ढेर हो गए है, जबकि कई नक्सली घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल से मारे गए 9 नक्सलियों के शव के साथ ही इंसास एलएमजी और एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार जवानों ने बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में बैठ दिल्ली जा रहे 4 रोहिंग्या घुसपैठियों को यूपी ATS ने पकड़ा, त्रिपुरा के अहमद ने की थी घुसपैठ में मदद!
गंगालूर के जंगल में हुई घटना
दरअसल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत सुरक्षाबलों की एक टीम बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाके गंगालूर के लिए निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 9 नक्सली मौके पर ही ढेर हो गए। वहीं मुठभेड़ में कई नक्सली गोली लगने से घायल हो गए।
सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़
मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में उस वक्त हुई, जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम (सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स और बस्तरिया बटालियन) नक्सल विरोधी अभियान पर सुबह करीब छह बजे के आसपास निकली थी। सुरक्षाबलों की कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।
सोमवार को भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि सोमवार को भी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक नक्सली मारा गया था। सुरक्षाबलों को मौके से काफी हथियार भी बरामद हुए थे।
बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को है मतदान
बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव को देखते हुए यहां का जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षाबलों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।