Ghaziabad News- 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। वह भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में पहुंच
रहे हैं। बता दें कि इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया
भी शामिल रहेंगे। पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी को लेकर भाजपा संगठन की तरफ से
बैठक की गई और रोड मैप तैयार किया गया।
यह भी पढ़ें- समुद्री लुटेरों से बचाए जाने के बाद पाकिस्तानी नाविकों ने लगाए भारत जिंदाबाद के नारे, भारतीय नौसेना को दिया धन्यवाद
गाजियाबाद
में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से सम्बंधित इस बैठक की शुरुआत में क्षेत्रीय अध्यक्ष
सतेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया
जाएगा। अतुल गर्ग के नामांकन के मौके पर घंटाघर रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री
मोदी शामिल होने के लिए आ रहे हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने
बताया कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री
का रोड शो शाम को मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक के लिए तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में बैठ दिल्ली जा रहे 4 रोहिंग्या घुसपैठियों को यूपी ATS ने पकड़ा, त्रिपुरा के अहमद ने की थी घुसपैठ में मदद!
बैठक में प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद डॉ अमित चंद तोमर, बाबूजी बलदेव राज शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला, लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा,
लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक प्रशांत चौधरी, पूर्व महापौर अशोक वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर और क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स सहित समस्त
चुनाव संचालन समिति मौजूद रही।