Sultanpur News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आज सुनवाई स्थगित हो गई है। यह सुनवाई सुलतानपुर की MP/MLA कोर्ट में होनी थी, जो अब 12 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी गई है। न्यायाधीश के छुट्टी पर होने की वजह से आज मामले में सुनवाई नहीं हो सकी।
राहुल गांधी के अधिवक्ता ने अदालत में अर्जी दाखिल की है जिसमें राहुल गांधी को चार अप्रैल को वायनाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल करना है। व्यस्तता के कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकते। इसके चलते सुनवाई की अगली तिथि दी जाए। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि अदालत ने उनकी अर्जी को संज्ञान में लेकर आगे की सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तिथि तय की है।
आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी में इस मामले को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते ये सुनवाई नहीं हो सकी थी। मानहानि का ये मामला वर्ष 2018 का है। इस समय बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ केश दर्ज कराया था। उनके अनुसार राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पिछले वर्ष दिसंबर में कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले के चलते वारंट जारी किया था। लेकिन बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी।
राहुल गांधी ने क्या कहा था गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ-
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा के मुताबिक वर्ष 2018 में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसमें राहुल ने अमित शाह को हत्यारा बताया था। इसको लेकर विजय मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने यह सुना तो उन्हें सुनकर बहुत अफसोस हुआ। जिसके बाद उन्होंने ये मामला कोर्ट में दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ- KGMU में इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉ दीक्षान्विता आनंद को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत