भरतपुर: राजस्थान से लव जिहाद, धर्म परिवर्तन व क्रूरता का नया मामला सामने आया है। यहा मामला डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव झेंझपुरी का रहने वाला मुस्लिम युवक मुबारिक से उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। आरोपी मुबारिक ने साजिश के तहत पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया। फिर धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कर लिया। जब युवती से उसका निकाह हो गया, तब वह उस पर रोजा रखने व कुरान पढ़ने का दबाव बनाने लगा। इस मामले को लेकर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि वह नोए़डा के एक अस्पताल में जीएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। पीड़िता के अनुसार, बीते 1 सितंबर को मुबारिक उसे बहला कर अपने भाई के घर ले गया। जहां उससे हिंदू युवती के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह कर लिया। निकाह के बाद युवती का नाम बदलकर आइसा रख दिया।
पीड़िता ने बताया कि मुबारिक और उसके परिजनों ने उसे 7 माह तक अपने गांव में कैद करके रखा। इस दौरान उस पर नमाज पढ़ने व रोजा रखने का दबाव बनाया गया। मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। लेकिन, मौका पाकर युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों तो दी। जिसके बाद मुबारिक की पोल खुली।
बीते मंगलवार को मुबारिक पीड़िता को लेकर लिखा-पढ़ी कराने के लिए कामां तहसील पहुंचा। तभी पीड़िता के परिजनों की इसकी भनक लग गई। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कामां तहसील से मुस्लिम युवक और पीड़ित युवती को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, आरोपी मुबारिक के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि मुबारिक उसको प्रताड़ित करता था। उसने 7 महीनों तक उसको बंधक बना कर रखा। इस दौरान नमाज पढ़ने और रोजा रखने का दबाब बनाया। पीड़िता ने बताया कि जब वह कहीं बाहर जाती तो उसके साथ मुबारिक अपनी को निगरानी के लिए भेजता था।