Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 बच्चों की मां बिजली के पोल पर चढ़ गई। यह नजारा देख आसपास के लोग हैरान रह गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग के जेई और पुलिस को दी। जिसके बाद बिजली विभाग ने शटडाउन कराया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिला को समझा-बुझाकर पोल से नीचे उतारा।
जेई की तरफ से महिला के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
महिला के पति का कहना है कि महिला को उसके प्रेमी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि एक महीने पहले भी वह BRD मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल से कूदकर जाने देने की कोशिश कर चुकी है।
आपको बता दें कि पिपराइच थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित कबाड़ी रोड पर बुधवार दोपहर लोगों ने एक महिला को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ते हुए देखा। यह देख वहां उपस्थित लोग हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने, सहित बिजली विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और विभाग के कर्मचारीयों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों से बांधकर महिला को पोल से नीचे उतारा गया।
जानकारी के अनुसार पोल पर चढ़ी महिला तीन बच्चों की मां है। गाँव के ही एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। इसको लेकर पहले भी वह कई ड्रामे कर चुकी है। महिला का कहना है कि उसका प्रेमी उसके साथ उसके घर में ही रहे। वहीं पति के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। जेई ने महिला के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महिला के पति की तहरीर के अनुसार उसकी पत्नी और गांव के एक युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बुधवार की सुबह पति ने बातचीत को लेकर विरोध जताया। तो पत्नी हंगामा करते हुए घर से बाहर निकल गई। इतना ही नहीं बल्कि वह बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। उसका कहना है कि उसका प्रेमी भी इसी घर में रहे।
पति करता है मजदूरी-
पति ने बताया मैं मजदूरी करता हूं। मेरे तीन मासूम 3 बच्चे हैं। मैं अपनी पत्नी की प्रताड़ना से काफी परेशान हूं। पति के अनुसार उसकी पत्नी प्रेमी की वजह से कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। यह उसकी 5वी कोशिश है। इसके पहले रेलवे ट्रैक पर लेटने, आग लगाने, जहरीला पदार्थ खाकर जान देने जैसी अनेकों तमाम कोशिशें कर चुकी है। एक महीने पहले भी उसने BRD मेडिकल कॉलेज की 5वी मंजिल पर चढ़कर जान देने की कोशिश की थी।
पुलिस ने क्या कहा-
इस मामले में SP जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि महिला ने बिजली के तार को पड़कर आत्महत्या की कोशिश की है। बिजली कर्मियों की मदद से उसे नीचे उतार लिया गया। पति की तहरीर पर प्रेमी का शांति भंग में चालान किया गया है। बिजली विभाग के जेई ने तहरीर दी है। मामले में जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को दी धमकी, कहा- “मोदी का सिर लाठी से फोड़ना चाहिए”