Mathura News- मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा
प्रत्याशी हेमा मालिनी ने पार्टी के तमाम नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया। इस
दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में तीसरी बार नामांकन का अवसर मिलने पर खुशी
जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का
आशीर्वाद हमारे साथ हैं। जनता तीसरी बार भी भाजपा को जिताने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें- मथुरा- नामांकन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने यमुना नदी की उतारी आरती, लोगों से जिताने की अपील
आज बृहस्पतिवार को मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी
की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान वह काफी
खुश नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें तीसरी बार
जनता की सेवा का अवसर दिया गया है। जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हेमा मालिनी
ने कहा कि तीसरी बार उन्हें मथुरा के लोगों की सेवा का अवसर मिलने जा रहा है। इसको
लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है। वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान को
लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे यहां नामांकन करने आई हैं। कौन, क्या कह रहा, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि दो बार सांसद के रुप में उनके कार्यकाल
के दौरान जो काम पूरे नहीं हो पाएं हैं, उन कामों को इस बार पूरा करने का प्रयास किया
जाएगा। अबकी बार जन-हित में कई परियोजनाएं शुरु की जाएंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ
यहां की जनता के लिए पूरी मदद मुहैया कराएंगे। भगवान कृष्ण का आशीर्वाद हमारे साथ
हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से भाजपा की तरफ से लगातार
तीसरी बार फिर हेमा मालिनी पर भरोसा जताया गया है। नामांकन से पहले बुधवार को हेमा
मालिनी ने यमुना का पूजन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने यमुना जी से उनकी
सफाई करने का वादा किया है।