अपने चुनावी अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के बाद पश्चिम बंगाल का रुख किया। यहां के कूचबिहार इलाके में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संदेशखाली के दोषियों की बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।
ये भी पढ़ें- बिहार के जमुई में बोले पीएम मोदी, कहा- ‘आज का भारत घर में घुसकर मारता है’
‘संदेशखाली के दोषी जेल में काटेंगे जिंदगी’
चुनावी रैली के दौरान पीएम ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को मोदी,, सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये पूरे देश का चुनाव है, देश को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है, इसलिए दिल्ली में कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत सरकार जरूरी है।
‘140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने के लिए बड़े फैसले लेते हैं’
उन्होंने कहा कि मोदी बड़े फैसले लेता है, क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं। इसलिए मोदी की गारंटी है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीबों को हक दिया और गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ बड़े फैसले लिए, ताकि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि देश आतंकवाद से मुक्त हो। मोदी ने बड़े फैसले लिए, ताकि 140 करोड़ भारतीयों को मौके मिलें। हमारी सरकार ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर दिखा दिया, क्योंकि हमारी नीयत साफ है। इसलिए मैं कहता हूं कि नीयत सही तो बीजेपी सही।
‘500 साल बाद अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर’
पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। आज हमारे यहां जैसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के विकसित देशों में नहीं है। ये जो 10 साल में विकास हुआ है, ये सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो मुझे बहुत करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। अभी तो हमें पश्चिम बंगाल को बहुत आगे ले जाना है।