अपने चुनावी अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर रहे। जमुई के खैरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पहले आतंकी हमारे ऊपर हमला करके चले जाते थे और कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। पीएम ने कहा कि लेकिन आज का भारत घर में घुसकर मारता है।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी, बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा
आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले आतंकियों के हमला करने के बाद कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। हमने कहा ऐसे नहीं चलेगा। भारत वही महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है। आज का ये भारत घर में घुसकर मारता है।
पीएम मोदी ने लालू यादव के जंगलराज, भ्रष्टाचार और विपक्षी गठबंधन पर सियासी हमला करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने देश का नाम खराब किया है। आरजेडी के लोग जमीनों पर कब्जा करते हैं। पीएम ने कहा कि आरजेडी सरकार में युवतियों को सड़क पर से उठा लिया जाता था।
एक बार फिर मंच पर साथ नजर आए पीएम मोदी और नीतीश कुमार
पीएम मोदी की जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नजर आए। इस दौरान नीतीश ने फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं कहीं नहीं जाऊंगा। आपके साथ ही रहूंगा। अपने भाषण के आखिर में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए जनता का हाथ उठावाकर चुनाव में जीत का समर्थन लिया। नीतीश के इस अंदाज पर पीएम मोदी भी मुस्कुराते हुए नजर आए।
बता दें कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 32 दिन बाद फिर से एक दूसरे के साथ मंच पर नजर आए। इससे पहले औरंगाबाद में दोनों एक ही मंच पर दिखे थे। जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया।