बुधवार को ताइवान में आए भूकंप के बाद से दो भारतीय नागरिक लापता बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों भारतीयों को आखिरी बार तारोको नेशनल पार्क में देखा गया था। ये पार्क ताइवान में आए भूकंप के केंद्र के काफी पास था। फिलहाल लापता दोनों भारतीयों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- ताइवान के बाद हिली जापान की धरती, होंशू के पूर्वी तट पर महसूस हुए 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
बुधवार को ताइवान के हुलिएन शहर में आया था भूकंप
बता दें कि ये भूकंप भारतीय समय के अनुसार बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे पूर्वी ताइवान के हुलिएन शहर में आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई थी। इस आपदा में अबतक 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि हजार से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इसमें 100 से ज्यादा इमारतों, सड़कों, पुल और टनल को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें दो भारतीय हैं।
भूकंप के बाद आए थे 201 आफ्टरशॉक
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में भूकंप के बाद 201 आफ्टरशॉक (झटके) आए थे। इन सभी आफ्टरशॉक की तीव्रता 5 से ज्यादा थी। सबसे तेज आफ्टरशॉक की तीव्रता 6.5 मापी गई थी।