पूर्व मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। पहले सदेशखाली में केंद्रीय एजेंसी ED पर हमला हुआ था। वहीं, आज शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला हो गया। सूचना मिल रही है कि इस हमले में NIA के दो अधिकारी घायल हुए हैं। हमलावरों ने केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की कार को चारों तरफ से घेर लिए और हमला कर दिया।
मिल रही जानकारी के अनुसार, NIA टीम जांच के लिए भूपतिनगर पहुंची थी। एनआइए ने दावा किया कि यह हमला उस समय हुआ, जब पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर से दो व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेकर आ रहे थे। तभी हमलावरों ने दोनों की रिहाई की मांग करते हुए, जांच एजेंसी की गाड़ी को घेर लिया और मिलकर हमला कर दिया।
बता दें कि कुछ दिनों पहले संदेशखाली में भी ED टीम पर हमला हुआ था। जिसमें ED के कई अधिरकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बंगाल पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करने के बजाए ED के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया था। वहीं, अब फिर से बंगाल से इसी प्रकार की घटना सामने आई है। अबकी बार पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआइए की टीम पर हमला हुआ है।
पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसियों पर इस तरह हो रहे हमले को लेकर वहां की सरकार और पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही, भाजपा ममता सरकार पर हमलावर है। संदेशखाली मामले के साथ-साथ अब भूपतिनगर मामले को लेकर भाजपा टीएमसी सरकार को घेर रही है।