Ayodhya News– रामनवमी की तैयारियों को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने शुक्रवार
को मणिराम दास छावनी में महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई तरह
के निर्णय लिए गए। बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से श्री रामलला के दर्शन के
लिए 4 पंक्तियों के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन करते हैं। रामनवमी को देखते हुए
न्यास की तरफ से संख्या में वृद्धि करते हुए इन पंक्तियों की संख्या 7 कर दी गई
है। इसके अलावा आस-पास की बाज़ारों में लगभग सौ एलईडी स्क्रीन पर सीधा-प्रसारण
दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर पहुंचे भूपेन्द्र चौधरी, बोले- भाजपा की बूथ इकाई की पहचान है परिश्रम और सेवाभाव
रामनवमी पर श्रद्धालुओं
की संख्या को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से कई
महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए मैट बिछाई
जाएगी। उनके लिए पर्याप्त पानी के साथ ही ओआरएस पावडर की व्यवस्था की जाएगी। दर्शन मार्ग
पर बैठने का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से अयोध्यावासियों
से अपील की गई है कि श्रद्धालुओं को पीने वाले पानी की कमी न हो, इसमें हमारी मदद करें।
ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की
अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, जगद्गुरु विश्व प्रसन्नतीर्थ महाराज, महंत दिनेंद्र दास, विमलेंद्र मोहन मिश्र, अनिल मिश्र, केंद्रीय गृह सचिव प्रशांत लोखंडे, जिलाधिकारी नितिश कुमार आदि उपस्थित रहे।
महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय रहते हैं।
यह बैठक सामान्यतया चार महीने पर होती है। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम में
पास-पड़ोस की बाजारों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिससे रामनवमी के अवसर पर
होने पूजा-कार्यक्रम के आसानी से लोग दर्शन कर सकें।