छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी हासिल हुई है। यहां तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। इनके पास से एलएमजी और एके-47 हथियार बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Barabanki: मुख्तार अंसारी की मौत के लिए स्लो पॉइजन देने वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी जंगलों में हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है। तेलंगाना की ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन की ओर से ये कार्रवाई की गई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों की चहलकदमी देखी गई है, जिसके बाद नक्सलियों को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना की ग्रे हाउंड फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन के जरिए 3 नक्सलियों को मार गिराया।
छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना की ग्रे हाउंड फोर्स का संयुक्त ऑपरेशन
दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबल के जवानों का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षाबल के जवानों के दबाव से नक्सली तेलंगाना की ओर रुख कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना ग्रे हाउंड ने ऑपरेशन चलाकर छत्तीसगढ़ के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी जंगलों में घेराबंदी कर दी। इसी बीच जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई और 3 नक्सली मारे गए। फिलहाल अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
दो अप्रैल को हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए थे
बता दें कि बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में बीते दो अप्रैल को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 13 नक्सलियों के शव सहित एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लांचर और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए थे। बस्तर में सुरक्षाबलों का ये अब तक का सबसे सफल अभियान था।