New Delhi: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज शनिवार मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां राउज़ ऐवन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक और बढ़ा दी है।आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी।
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर CBI और ED का दावा है कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया। इससे आप नेताओं को बड़ी धनराशि रिश्वत के तौर पर मिली।
यह भी पढ़ें:- बंगाल में फिर केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला, उपद्रवियों ने NIA की गाड़ी को घेर कर किया पथराव, 2 अधिकारी घायल
इससे पहले मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 2 अप्रैल को भी कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान उन्होंने अदालत से कहा था कि उनको जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ चल रही जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को तिहाड़ जेल से एक चिट्ठी लिखी है।
इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी स्थिति की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ अंग्रेजों द्वारा किए गए अत्याचारों से की। उन्होंने शिक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है। सिसोदिया ने यह उम्मीद जताई कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
यह भी पढ़ें:- बंगाल में फिर केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला, उपद्रवियों ने NIA की गाड़ी को घेर कर किया पथराव, 2 अधिकारी घायल