कोलकाता: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी ने जो किया है, उसने सबको हैरान किया है। दरअलस, रमजान के महीने में मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए टीएमसी कार्यकर्ता इफ्तार का सामान बांट रहे हैं। जिस बैग में रख कर यह सामान बांटा जा रहा है उस पर सीए ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की फोटो छपी हुई है। इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
दरअलस, पश्चिम बंगाल भाजपा की मीडिया सह प्रभारी केया घोष ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में लूंगी, इस्लामिक टोपी, साड़ी और खाने वाला कुछ सामान रखा हुआ है। साथ ही जिस बैग में यह सामान रखा है, उस पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की फोटो छपी हुई हैं। 34 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
बीजेपी नेता केया घोष ने आरोप लगाया है कि यह गिफ्ट बांटने की घटना बांकुड़ा लोकसभा अंतर्गत रघुनाथपुर की है। केया घोष ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुस्लिमों को यह तोहफा तृणमूल पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती द्वारा बंटवाया जा रहा है। केया घोष ने इलेक्शन कमिशन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक साथ कई बैग रखे हुए दिख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग भी एक कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी मे बीते शुक्रवार यानी 5 अप्रैल को चुनाव आयोग से शिकायत की है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की यह वीडियो कब का है।