दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दांतों तले अंगुली दबा लेने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से हुए झगड़े का कुछ इस तरीके से बदला लिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पति ने अपनी पत्नी को मायके भेजने की बात कह कर गतल ट्रेन में बैठा दिया। ट्रेन में बैठाने के बाद ना तो उसने टिकट दिया और ना ही उसे खर्च के लिए रुपये। जिसके चलते पत्नी को 3 दिनों तक भूखे-प्यासे रहना पड़ा।
मीडिया खबरों के अनुसार, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित मॉडल टाउन का है। यहां रहने वाले थान चौधरी का उसकी पत्नी लक्ष्मी ध्रुव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। लड़ाई के बाद वह अपनी पत्नी को घर आगरा भेजने के लिए दुर्ग स्टेशन लेकर पहुंचा। उस दौरान प्लेटफार्म पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। उसने अपनी पत्नी को उसी ट्रेन में बैठा दिया। इस दौरान पति ने अपनी पत्नी को ना तो ट्रेन का टिकट दिया और ना ही खर्च के लिए पैसे।
जिसके बाद पति थान चौधरी ने अपने साढ़ू को फोन करके जानकारी दी कि उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी ध्रुव को ट्रेन में बैठा दिया है। पति ने अपने साढू से यह भी कहा कि वह उसे आगरा रेलवे स्टेशन से रिसीव कर उसे अपने गांव गुमानगढ़ी थाना सादाबाद जिला हाथरस पहुंचा देगा। दूसरे दिन जब पत्नी का जीजा उसे रिसीव करने स्टेशन पहुंचा, तो लक्ष्मी ध्रुव नहीं मिली। जिसके बाद जीजा ने इसकी जानकारी जीआरपी पुलिस को दी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की। लेकिन, लक्ष्मी की का कोई पता नहीं चला।
रिपोर्ट दर्ज करने के 3 दिनों बाद लक्ष्मी दुर्ग जीआरपी स्टेशन पहुंची और उसने जो बातें बताई उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। महिला ने बताया कि उसका अपने पति थान सिंह से अक्सर विवाद होता रहता है। पति थान सिंह हमेशा उसको छोड़ने की धमकी देता रहता है। पीड़िता ने बताया कि 1 अप्रैल को भी पति के साथ उसका विवाद हुआ था। उस दिन उसका पति दुर्ग लेकर आया और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच में बैठा दिया। महिला ने बताया कि उसके पास ना तो पैसे थे और ना ही टिकट। इससे वह डर गई।
पीड़िता ने बताया कि उसका पर्स डोंगरगढ़ मे चोरी हो गया था। जिससे उसके पति व परिजनों के नंबर थे। इसलिए वह किसी से संपर्क नहीं कर पाई। जैसे-तैसे वह दुर्ग पहुंची और जीआरपी को आपबीती सुनाई। फिलहाल महिला अपने घर दुर्ग वापस लौट गई है। वहीं, महिला के मिलने के बाद परिजनों ने भी चैन की सांस ली।