उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट विशेषकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया है। दक्षिणी पश्चिमी मानसून के चलते उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने इसी को देखते हुए लगभग 40 जिलों में झमाझम बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अभी आने वाले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश जारी रहेगी।
बता दें लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में आज भरी बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्वांचल में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत होने की खबर है। ऐसे में मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति में लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। वहीँ बाहर होने पर कच्चे निर्माण से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रदेश में 10 जुलाई तक बारिश
राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसेंगे, जबकि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इसके बाद 6 से 10 जुलाई तक कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। मध्यम से तेज बारिश की वजह से कई जगह मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूपी के 40 जनपदों में आंधी के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, बांदा, संत रविदास नगर, गौतमबुद्धनगर, सिद्धार्थनगर और वाराणसी के आसपास के जनपदों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा लखनऊ के आस पास क्षेत्रों समेत 40 जनपदों में आंधी के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।