उत्तर प्रदेश के बांदा में मांस प्रेमी तीन दोस्तों ने मिलकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की एयरगन से हत्या कर दी। कई मोर खुले मौसम में पेड़ पर बैठे थे छर्रा लगने से एक पक्षी नीचे आकर गिरा तब ये तीन दोस्त उसे पकड़ने को दौड़े। कुछ ग्रामीण इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं जिन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि 2 साथी भागने में सफल रहे।
बता दें घटना बदौसा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को घटित हुई। मढवारा गांव के रहने वाले हमीद पुत्र नब्बी, शाहरुख पुत्र कल्लू और सुल्ली पुत्र रफीक शिकार करने की मंशा से एयर गन लेकर गांव के बाहर निकल गए। इसी दौरान उन्हें एक पेड़ पर कुछ मोर नजर आए। इनमें से एक दोस्त ने एयर गन से मोर पर निशाना साधा गोली लगते ही मोर नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई।
वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी लमहेटा पुलिस चौकी को दी और चौकी द्वारा बदौसा थाने को सूचना दे दी गई। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई। यह देख कर शाहरुख और सुल्ली भाग निकले जबकि हमीद पुत्र नब्बी को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो साथियों की तलाश जारी है। इनके खिलाफ 2/9/51 (वन्य जीव संरक्षण अधिनियम) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया गया है।