महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच एक नया मोड़ आ गया है. अजित पवार
ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से शरद पवार को हटा दिया है और खुद
एनसीपी के नए अध्यक्ष का जिम्मा संभाल लिया है. अजित पवार खेमे की ओर से इस संबंध
में चुनाव आयोग को भी जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका
फैसला ले लिया गया था. उधर,, शरद पवार ने
गुरूवार को दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.
चुनाव आयोग में दायर याचिका में अजित पवार गुट का दावा है कि
30 जून को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया
कि पार्टी अपने लोक कल्याण के उद्देश्यों से भटक रही है. इसके साथ ही उन्होंने शरद
पवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया और अजित पवार को मुखिया चुना. फिलहाल
इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को बुधवार को दे दी गई.