प्रदेश भर में मानसून अपना रंग दिखा रहा है। लगातार हो रही बारिश से सड़कें डूबी हुई हैं। कहीं तेज बारिश है तो कहीं बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा सहित पश्चिम यूपी में मूसलाधार बारिश जारी है। लखनऊ में बारिश रुकने के बाद से काले घने बादल छाये हैं वहीं कानपुर में बुधवार रात हुई बूंदाबांदी के बाद आज सुबह से बादलों के बीच से निकल रही धूप उमस बढ़ा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
हालांकि अब मानसून बुंदेलखंड क्षेत्र से होते हुए वेस्ट की ओर रुख कर रहा है। अगले दो दिनों तक वेस्ट यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसूनी हवा में कम दबाव वाला क्षेत्र सात जुलाई तक वेस्ट उत्तर प्रदेश की ओर रहेगा। इसके कारण गुरुवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े 15 जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, प्रदेशभर के लगभग 40 जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।