मुरादाबाद के आदित्य ने बीते दिनों माउंट भागीरथ द्वितीय की चोटी पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने अपना सपना ही पूरा नहीं किया बल्कि शहर और प्रदेश को गौरवान्वित भी किया है। पर्वतारोही आदित्य ने बताया कि इस चोटी की ऊंचाई 6512 मीटर है। इस अभियान में गाइड के साथ शहर के आदित्य गोल्ड और हिमाचल से एक और पर्वतारोही शामिल थे। दोनों ने सफलतापूर्वक चोटी फतह की।
इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स दिरांग से 23 मई से 19 जून तक बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स किया था। बचपन पहाड़ों की गोद में बीता और उच्च शिक्षा पहाड़ों की खूबसूरती के बीच हुई थी. आदित्य ने तभी तय कर लिया था, कि उन्हें पहाड़ों की ऊंचाई को भी एक दिन छूना है। आदित्य ने बताया कि 24 जून को अपना मिशन स्टार्ट कर दिया था और 4 जुलाई को हम लोग वहां पहुंच गए थे। इसकी तैयारी वे पिछले 6 -7 महीने से अपने घर पर ही कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि मुझे पहाड़ों से बचपन से ही लगाव है, और मैं पहाड़ों पर भी काफी घूमा हूं। यह सब ध्यान में रखते हुए सोचा था कि कुछ बढ़कर किया जाए, फिर धीरे-धीरे इंटरेस्ट आया और मैंने यह सीखना शुरू कर दिया, फिर मैंने बीएमसी कोर्स कर यह पहला मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के मुकाम हासिल करने का इरादा है, इसी तरह अन्य ऊंची चोटी पर भी तिरंगा फहराने का इरादा है।