प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने दिल्ली में शनिवार को सातवें रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को डिजिटल माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपे। देश में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर इसका आयोजन किया
गया। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े। पीएम मोदी ने
नौकरी पाने वाले युवाओं से कहा कि 1947 में 22 जुलाई के ही दिन संविधान
सभा ने तिरंगे का डिजाइन फाइनल किया था। इसलिए आज के दिन आपको नौकरी मिलना
प्रेरणादायक बात है। सरकारी नौकरी में रहते हुए आपको हमेशा ये कोशिश करनी है कि
तिरंगे की आन-बान-शान में कोई आंच न आए। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार के
अवसर बढ़ रहे हैं, इससे आम नागरिकों की आय बढ़ेगी।
इस दौरान रोजगार मेले को
संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उनकी सरकार के दौरान हुए
फोन बैंकिंग घोटाले का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में फोन
बैंकिंग घोटाला हुआ था, जिससे
बैंकिंग सेक्टर की कमर टूट गई थी। 2014 में हमने बैंकिंग इंडस्ट्री
को फिर खड़ा करने की कोशिश की और आज भारत का बैंकिंग सिस्टम दुनिया के सबसे मजबूत
सिस्टम में गिना जाता है।
13 केंद्रीय
मंत्री भी रोजगार मेले के कार्यक्रम से जुड़े
रोजगार
मेले में अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़े। अहमदाबाद से मनसुख
मांडविया, शिमला से अनुराग सिंह ठाकुर, मुंबई से स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल, नागपुर से नितिन गडकरी, जयपुर से अश्निनी वैष्णव, पटना से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस जुड़े। इनके
अलावा फरीदाबाद से भूपेंद्र यादव, बेंगलुरु
से प्रहलाद जोशी, चंडीगढ़ से हरदीप सिंह पुरी, सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी और सागर से डॉ.
वीरेंद्र कुमार भी रोजगार मेले के कार्यक्रम से जुड़े.
इन
विभागों में नियुक्ति
देशभर से चुने गए युवाओं को राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल
शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य
एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जल
संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह
मंत्रालय में नियुक्ति मिलेगी.
8 महीने में 4.33 लाख लोगों को
मिला नियुक्ति पत्र
22 अक्टूबर
2022 को
प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख
सरकारी नौकरियां देना है। PM ने पिछले 8 महीनों में 6 रोजगार
मेलों में 4 लाख 33 हजार
से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं.