माफिया अतीक अहमद के
वकील विजय मिश्रा को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की
गिरफ्त में आना वाला विजय मिश्रा,, अतीक की बेनामी संपत्ति की डील कराने के लिए
लखनऊ के होटल हयात आया और यहां वो अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब से मिला था।
जमीन का सौदा कराने के लिए लखनऊ में एक नेता से उसकी मुलाकात के बाद ये डील होनी
थी। इस जमीन की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। विजय मिश्रा को इस डील के
माध्यम से एडवांस के 7 करोड़ रुपए मिलने थे। इस बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात
पुलिस के हाथ लगे हैं। कहा जा रहा है कि इस डील से मिलने वाले 12 करोड़ रुपए जैनब
और शाइस्ता तक पहुंचाने थे।
खुलासा ये भी हुआ है
कि जैनब के कहने पर विजय ने कुछ बेनामी संपत्ति को बिकवाकर पैसा भी पहुंचाया था।
इतना ही नहीं वो लखनऊ में भी माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति की डील कराने के लिए लगातार
शाइस्ता और जैनब के संपर्क में था। दोनों महिलाओं से उसकी मुलाकातें हो रही थीं.