मंगलवार को गुजरात ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े तीन आतंकियों को दर दबोचा है। इसके पास से भारी मात्र में असलहे बरामद हुए हैं। ये तीनों राजकोट कि सोनी मार्केट में पिछले 6 माह से काम कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी निरोधक दस्ते ने इनके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
गुजरात ATS ने सूचना के आधार पर राजकोट में कैंप लगाया गया। संदेह के आधार पर इनसे पूछताछ कि गई जिसके बाद एटीएस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। इन पर अल-कायदा का प्रसार करने और अन्य मुस्लिम कर्मचारियों को कट्टरपंथी बनाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपियों के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार हुए तीनों संदिग्ध आतंकियों के नाम अमन, अब्दुल शुकूर और सैफ नवाज हैं। गुजरात एटीएस के मुताबिक, ये तिकड़ी लंबे समय से अल-कायदा के संपर्क में थी। तीनों आतंकी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करके इन्हें गुजरात ATS अहमदाबाद ले गई है। इनके पास से एटीएस ने पास से अलकायदा के पर्चे और अन्य सामग्री भी बरामद की है।