लखनऊ- बी.जे.पी. सभी 80 सीटें जीतने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाएगी। पार्टी इसकी शुरुआत पिछड़ा वर्ग मोर्चा से करने जा रही है। मोर्चा अगस्त के दूसरे सप्ताह से हर ज़िले में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा। इसमें पूरे प्रदेश से 20 हज़ार युवाओं की टीम तैयार की जाएगी। ये टीम मंडल स्तर तक होगी, जो पिछड़े वर्ग के लिए किए गए केंद्र और राज्य सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाएगी। पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में इसकी योजना तैयार की गई।
बी.जे.पी. मुख्य रूप से युवाओं को केंद्रित करना चाहती है, उत्तरप्रदेश में युवा वोटर सबसे ज़्यादा हैं लिहाज़ा पार्टी सोशल मीडिया जैसे माध्यमों का भी भरपूर उपयोग करना चाहती है। सोशल मीडिया के लिए भी वॉलंटियर्स तैयार किए जाएंगे। लोकसभा क्षेत्र से लेकर मंडल स्तर तक टीमें तैयार की जाएंगी। लोकसभा, विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश स्तर की टीम में 23-23 कार्यकर्ता रहेंगे, जबकि ज़िला और मंडल स्तर की टीमों में 13-13 लोग रहेंगे। ये वॉलंटियर मुख्य रूप से बी.जे.पी की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कामों को सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे। जनपद स्तर पर इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।