पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य अब एक नई मुसीबत में घिर
सकती हैं। पति आलोक मौर्य से विवाद के बाद सुर्खियां बटोरने वाली ज्योति मौर्य के
खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी
ज्योति मौर्या के खिलाफ उनके पति आलोक मौर्य ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की
हैं। मामले की जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। आदेश मिलते ही
पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है। इसमें प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और एसीएम भी शामिल होंगे।
ज्योति मौर्या हाल ही में
होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ संबंधों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं।
ज्योति के पति आलोक मौर्या ने कई फोरम पर उनकी शिकायतें की थी। उन्होंने नियुक्ति
विभाग को भी भेजी अपनी शिकायत में अनियमित लेनदेन का जिक्र किया है। इस पर
नियुक्ति विभाग ने जांच कराने का फैसला किया है।