ग्लोबल मार्केट से आज भी दबाव के संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि डाउ फ्यूचर्स में आज 0.24 प्रतिशत की बढ़त नजर आ रही है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव का सामना करते रहे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है।
बॉन्ड यील्ड बढ़ने से चिंता का माहौल
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से चिंता का माहौल बना हुआ है। इसकी वजह से पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। डाउ जॉन्स 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 35,215.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,501.89 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.10 प्रतिशत फिसल कर 13,959.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में आई तेजी की वजह से निवेशकों के बीच घबराहट का माहौल है। 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 4.18 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 प्रतिशत के स्तर पर पहुंची हुई है। नवंबर 2022 के बाद लंबी अवधि वाले बॉन्ड यील्ड का ये सबसे ऊंचा स्तर है।
यूरोपीय बाजार में निराशा का माहौल
यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांक पर भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा लगातार 14वीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की वजह से यूरोपीय बाजार में निराशा का माहौल बना हुआ है। इस बार ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिससे ब्याज दरें 15 साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। निराशा के माहौल के बीच एफटीएसई इंडेक्स 0.43 प्रतिशत टूट कर 7,529.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.72 प्रतिशत फिसल कर 7,260.53 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 126.64 अंक यानी 0.80 प्रतिशत कमजोर होकर 15,893.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में और 3 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,500 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत उछल कर 32,201.06 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 195.14 अंक यानी 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,616.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत मजबूत होकर 3,295.91 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,533.53 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.08 प्रतिशत मजबूत होकर 2,607.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,294.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.37 प्रतिशत टूट कर 16,831.28 अंक के स्तर तक लुढ़क चुका है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,881.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।