दिग्गज कारोबारी एलन मस्क आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार खबर ये है कि एलन मस्क ने अपनी दो कंपनियों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मुख्यालय को कैलिफोर्निया से शिफ्ट करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
एक्स और स्पेसएक्स कहां होंगे शिफ्ट ?
एलन मस्क अपनी दोनों कंपनियों एक्स और स्पेसएक्स के हेडक्वॉर्टर को कैलिफोर्निया से हटाकर टेक्सास में खोलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि स्पेसएक्स का मुख्यालय अभी कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में है, जिसे अब टेक्सास के स्टारबेस में ले जाया जाएगा। इसी तरह एक्स का मुख्यालय भी अब सैन फ्रांसिस्को में नहीं रहेगा और इसे ऑस्टिन में शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें कि वर्तमान में स्पेसएक्स का मुख्यालय लॉस एंजिल्स के पास है, जो एक प्रमुख एयरोस्पेस केंद्र है। यहां हजारों कर्मचारी कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट, ड्रैगन अंतरिक्षयान और कुछ स्टारशील्ड उपग्रह बनाते हैं।
क्यों लिया इतना बड़ा फैसला ?
जानकारी के अनुसार, एलन मस्क के इस फैसले का कारण कैलिफोर्निया में पारित एक कानून है, जिसपर सोमवार को गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने हस्ताक्षर किए थे।
बता दें कि एलन मस्क ने इससे पहले भी 2021 में टेस्ला का मुख्यालय कैलिफोर्निया से टेक्सास स्थानांतरित कर दिया था, लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि कैलिफोर्निया,, कंपनी का इंजीनियरिंग केंद्र बना रहेगा।
क्या है ये कानून ?
कैलिफोर्निया में पारित इस कानून के अनुसार, अब स्कूल के नियमों के तहत शिक्षक और स्टाफ बच्चों की लैंगिक पहचान और पसंद के बारे में माता-पिता या किसी और को बिना बच्चे की अनुमति के नहीं बता सकते। जानकारों का कहना है इससे उन एलजीबीटीक्यू छात्रों की सुरक्षा में मदद मिलेगी, जो ऐसे घरों में रहते हैं जहां उनका सम्मान नहीं होता। वहीं इस बात का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इससे स्कूलों की माता-पिता के साथ पारदर्शिता में बाधा आएगी।