कुश्ती के विश्व महाकुंभ में भारत का परचम प्रिया मलिक ने लहरा दिया है। जॉर्डन में आयोजित U20 World Wrestling Championship में गोल्ड अपने नाम किया है। प्रिया दूसरी ऐसी भारतीय पहलवान हैं, जिन्होने अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। इससे पहले ऐसा दम अंतिम पंघाल ने दिखाया था। उन्होंने पिछले वर्ष U20 World Wrestling Championship में स्वर्ण पदक जीता था।
18 साल की प्रिया ने जर्मनी की खिलाड़ी सेलीन कुहेन को 5-0 से कड़ी शिकस्त दी। प्रिया मलिक ने महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं सेमीफाइनल में प्रिया ने USA की कैनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स को 10-0 से हराया था। जबकि क्वालिफिकेशन राउंड में एआईएन की मारिया सिलिया के खिलाफ 4-0 की जीत दर्ज की थी। जबकि क्वार्टर फाइनल में अलियाक्सांद्रा काजलोवा को 11-0 से हराया था।
बात दें 18 साल की महिला पहलवान प्रिया मलिक हरियाणा के मोखरा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम जयभगवान है। जयभगवान आर्मी से रिटायर हैं और स्पेशल पुलिस ऑफिसर की नौकरी करते हैं। साल 2017 में जब प्रिया 7वीं क्लास में पढ़ती थी, उस समय से ही वो कुश्ती खेलना शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया टीवी पर पहलवान अंशु मलिक का मुकाबला देख रही थी, तब उसने अपने पिता से कहा था कि वो भी कुश्ती करेगी। इसके बाद प्रिया की कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू कराई गई। प्रिया के चाचा राकेश मलिक आर्मी में सूबेदार हैं और कुश्ती के कोच भी हैं।